रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शनिवार को पेट्रोल लेकर आत्मदाह के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला के मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवर और देवरानी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप था कि उनका देवर और देवरानी एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर उनके मकान को कब्जाने की कोशिश की और जबरन ताला तोड़कर घर में घुस आए थे। पुलिस के मुताबिक, आवास विकास कॉलोनी निवासी राजबाला जैन पत्नी रामपाल उर्फ पवन कुमार जैन ने बताया था कि वह अपने वृद्ध पति के साथ आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान में रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मानवीय आधार पर अपने देवर सुरेश जैन को एक कमरा अस्थायी रूप से रहने के लिए दिया था, लेकिन बाद में इसी कमरे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। यह मामला वर्तमान में न्यायालय रुद्रपुर में विचाराधीन है। 19 दिसंबर की शाम ...