लखनऊ, अगस्त 27 -- माल। एक महिला ने कुछ लोगों पर धमका कर मकान कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बहरौरा गांव की निवासिनी मिथिलेश कुमारी के मुताबिक उसके पति संतोष सिंह की मृत्यु हो चुकी है। वह वृद्ध सास के साथ मकान में रहती है। उसके तीन बेटियां व दामाद हैं। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग उसके मकान पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक आरोपी कहते हैं कि जमीन मंदिर व मेले के नाम से कब्जा कर लेंगे। मिथिलेश कुमारी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। माल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो निकल कर आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...