मेरठ, नवम्बर 2 -- गंगानगर निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर के मकान को कब्ज़ाने का प्रयास करने वाले आरोपी अधिवक्ता की गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से जमानत खारिज कर दी गई। पीड़ित के अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार तोमर निवासी ग्राम सिसौली थाना मुंडाली पहले भी कई मकानों और प्रॉपर्टी पर कब्जा कर चुका है। आरोपी खुद को मेरठ बार एसोसिएशन का अधिवक्ता बताता है जबकि उसके संपूर्ण दस्तावेज फर्जी पाए गए। गंगासागर निवासी लाखन सिंह ने बताया कि वह सीबीसीआईडी से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हैं। पुलिस से रिटायर होने के बाद वह मेरठ कचहरी मैं अपने एक मित्र वकील के पास आने जाने लगे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात गढ़ रोड सिसौली निवासी अधिवक्ता राकेश कुमार तोमर से हो गई। रिटायर्ड इंस्पेक्टर की एक जमीन का वाद जेवर में भी चल रहा है। जेवर की जमीन की पैरवी के चक्कर में ...