कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, कानपुर। काकादेव में मकान कब्जाने की नीयत से आरोपितों ने महिला के घर में घुसकर बेटियों से छेड़खानी की। विरोध करने पर गाली-गलौज व बेटियों को तेजाब से नहलाने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि एक बीजेपी नेता की पैरवी के कारण पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की। काकादेव निवासी एक महिला ने बताया कि पति की मौत के वह अपनी बेटियों के साथ मजदूरी करके जीवन यापन कर रही है। आरोप है कि उनके पड़ोसी मकान पर कब्जा करने के लिए उनके परिवार को परेशान कर रहे है। आरोप है कि बीती 13 अगस्त 2025 को पड़ोसी उमाशंकर बेटे रोहित, राहुल, मोहित व अनुराग उनके घर की टीन को ग्राइंडर मशीन से काटकर दाखिल हो गए। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए बेटियों से छेड़खानी की। शोर-श...