पटना, मार्च 6 -- मकान से चोरों ने नकदी-जेवरात के साथ घी और चॉकलेट भी उड़ा लिये। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र में बिड़ला मंदिर के समीप हुई। मकान के एक फ्लैट और दुकान में चोरी की गई। इसी जगह रह रहे किरायेदार राजू मालाकार ने मकान मालिक को घटना की सूचना दी। वे महाराष्ट्र में रहते हैं। राजू कदमकुआं के लखनचंद कोठी के निवासी हैं। जिस मकान में चोरी हुई, वहीं दुकान को वे चलाते हैं। बीते दो मार्च की सुबह पांच बजे जब राजू दुकान खोलने गए तो दरवाजा टूटा मिला। अंदर जाने पर दस हजार नकद रुपये, घी, चॉकलेट समेत अन्य सामान गायब मिले। पहली मंजिल स्थित मकान मालिक के फ्लैट का दरवाजा भी टूटा मिला। वहां रखी अलमारी से 25 हजार नकद रुपये, चांदी के करीब सौ सिक्के व अन्य आभूषण सहित अन्य सामान गायब थे। इस बाबत राजू के बयान पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी...