मथुरा, नवम्बर 15 -- थाना महावन पुलिस ने गोकुल आदि विभिन्न स्थान से चोरी करने के आरोप में गुरुवार देर रात चार बाल अपचारियों को पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी का सामान नकदी,जेवर,तीन मोबाइल बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक महावन सुधीर कुमार ने बताया कि विगत दिनों कस्बा गोकुल में चार लोगों के यहां चोरियां हुई थी। तभी गुरुवार रात गोकुल निवासी बिजेन्द्र तीन बाल अपचारियों को थाने लेकर आया। इनके पास से मिले चोरी के तीन मोबाइल भी सौंपे। वरिष्ठ उप निरीक्षक ध्यानवीर सिंह, उप निरीक्षक विनीत कुमार, रामतीर्थ, विषय कुमार ने थाने लाये गये चारों बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की। इनकी निशादेही पर गोकुल रोड स्थित इंटर कालेज के समीप से चोरी किये सामान को बेच कर मिली रकम में से 14 हजार रुपये नकद, ...