हापुड़, अक्टूबर 19 -- कोतवाली पुलिस ने एक महीने पूर्व गांव परतापुर में दो मकानों में हुई लूट की घटना का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो सोने की बाली, एक गाड़ी, 1500 रुपये नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात को दिवाली पर्व को लेकर पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि जटपुरा कट के पास गाड़ी में बैठे बदमाश चोरी की योजना बना रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उनको देखकर गाड़ी सवार बदमाश भागने लगे थे। पुलिस ने घेरा बंदी कर उनको पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामया...