हापुड़, दिसम्बर 11 -- मकानों में हुई चोरी का खुलासा कोतवाली नगर पुलिस ने कर दिया है। गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ में मोहल्ला करीमपुरा मोती कॉलोनी निवासी शहजाद घायल हो गया। जबकि उसका साथी बदमाश साकिब अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल शहजाद को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ गुरुवार रात प्रीत विहार स्थित रेलवे फाटक के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शहजाद और साकिब बाइक से सवार होकर मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने पुलिस की चेकिंग देखी, तो पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शहजाद के पैर में गोली लगने से वह घ...