गुड़गांव, जून 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन का बिल्डर कॉलोनियों के आवासीय मकानों में कॉमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ सख्ती जारी है। सुशांतलोक में ऐसे 150 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है, जिन्होंने मकानों में दुकान-दफ्तर खोल रखे हैं। शनिवार को डीटीपी अमित मधोनिया ने सुशांतलोक फेज दो में एक पेड़ के नीचे अपना दफ्तर लगा दिया। निरीक्षण करने के साथ मकान मालिकों को नोटिस दिया। डीटीपी ने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीटीपी ने बताया कि सुशांतलोक फेज दो में रिहायशी क्षेत्र के मकानों में अवैध रूप से कॉमर्शियल गतिविधियां करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसमें किसी ने अपने मकान में ऑफिस बना लिया तो किसी ने परचून की दुकान खोल ली। कई लोगों ने तो अलग-अलग तरह के शोरूम बना दिए। डीटीपी ने कहा कि एक ...