कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर पांडेयमऊ निवासी सूबेदार पुत्र शिवलाल ने बताया कि तीन जुलाई की भोर ताला तोड़कर चोर उसके मकान से कपड़ा, बर्तन, बिस्तर समेत हजारों रुपया कीमत का सामान उठा ले गए थे। इसी के पड़ोसी सगे भाई सुरेश व रमेश का कहना है कि उनके यहां से चोर 15 हजार रुपया नकद व इतनी ही कीमत का गहना समेट ले गए थे। गांव के लालमन पुत्र रामदेव के मुताबिक उसके मकान से चोरों ने 15 हजार रुपया नकद तथा करीब 10 हजार रुपया कीमत का गहना पार किया था। गृहस्वामियों ने घटना की तहरीर उसी रोज पुलिस को दी थी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य के मुताबिक शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...