गोरखपुर, अप्रैल 14 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत पीपीगंज में मकान नंबर लगाने के नाम पर ठेकेदार पर स्थानीय लोगों ने धांधली करने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत से मिले ठेके के तहत मकानों पर टीन के प्लेट लगने थे, लेकिन वार्ड नंबर 5 समेत कई इलाकों में कागज के प्लेट चिपकाकर 50 रुपये की रसीद के साथ शुल्क वसूला जा रहा है। स्थानीय निवासी हरीहर यादव, शांति देवी, सुमन सहित अन्य लोगों का कहना है कि मामूली कागज का नंबर प्लेट लगाकर शुल्क वसूलना अनुचित है। इससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जनता के साथ सीधा धोखा है। इस मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अगर टीन का बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है तो कोई भी कागज का बोर्ड न लगवाए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दो...