सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- कस्बे की अहमद कालोनी के लोगों ने एक युवक पर उनके घरों की वीडियो बनाकर उनसे पैसों की डिमांड करने का आरोप लगाया। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि आरोपी अपने आप को पत्रकार बताकर उन्हें गलत तरीके से बिजली का उपयोग करने की धमकी दे रहा है, जबकि उनके पास विद्युत कनेक्शन है और मीटर लगे हुए है। बुधवार को कालोनी निवासी आकिल, शबनम, गुलिस्तां, इनाम, सुरैय्या, नदीम, नानो, तसमीम बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। उनका कहना है, कि पिछले कई दिन से आरोपी उनकी कालोनी में घूम रहा है और उनके मकानों की वीडियो बना रहा है। जब उससे पूछा गया कि वह उनके मकानों की वीडियो क्यों बना रहा है, उसने उन्हें कहा कि वह गलत तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे है। यदि उन्होंने उसे 20-20 हजार रुपये नहीं दिए, वह उनके खिलाफ कार्रव...