हापुड़, जुलाई 13 -- हापुड़ संवाददाता। पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बंद दुकानों और मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 हजार रुपये, भारी मात्रा में चोरी किया गया सामान, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, चोरी के उपकरण और दो तमंचे, कारतूस, दो चाकू अवैध असलहा बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पिलखुवा पुलिस को सूचना मिली कि मकानों और दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य डायमंड कंपनी के सामने खंडर पड़ी पुरानी कंपनी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का लाखो...