शाहजहांपुर, मार्च 16 -- बंडा। मकसूदापुर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में छह दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ से पूर्व माताओं - बहनों एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत हवन पूजन के पश्चात वृहद कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र के आचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधीजनों तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। आज से 16 मार्च से प्रतिदिन शाम 3:30 बजे से हरि इच्छा तक कथा चलेगी।कथा के प्रथम दिन आचार्य बलूनी ने वास्तु देव की उत्पत्ति संबंधित कथा विस्तार पूर्वक सुनाई तथा कलियुग में वास्तु के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा के बीच में बजाज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कथा में पूरे ...