भागलपुर, दिसम्बर 6 -- सबौर संवाददाता। जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजानी पंचायत स्थित मकससपुर गांव में शुक्रवार को ब्रह्म विद्यालय और आश्रम मकससपुर शाखा कुटी में बक्सर से आए स्वामी सत्यानंद जी का दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। दूसरे दिन 6 दिसंबर को प्रातः10:30 से 12:30 बजे तक सत्संग और दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक परमहंस दयाल संकीर्तन भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...