मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । अपराधियों द्वारा किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना पर कासिम बाजार थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम मकससपुर में पानी टंकी के समीप छापेमारी की। इस दरम्यान बीचा गांव निवासी अपराधी किशन शर्मा को पुलिस ने 01 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किशन शर्मा शराब के कारोबार से भी जुड़ा है, जिसका आपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुटी है। किशन शर्मा के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार किशन शर्मा कुख्यात पवन मंडल का सहयोगी बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि मकससपुर पानी टंकी के समीप कुछ अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटने वाले हैं। सूचना सत्या...