लोहरदगा, जनवरी 10 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड के खरता कोयल नदी तट स्थित मनोकामना सिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर प्रांगण में 14 जनवरी मकर सक्रांति मेला आयोजन को लेकर शनिवार को बैठक हुई। इसमें मेले की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि मेले से पूर्व मंदिर का रंग रोगण, परिसर की सफाई अच्छी तरह होनी चाहिए। आयोजक समिति के स्थाई सचिव सह समाजसेवी लखन उरांव ने कहा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा व भजन कीर्तन का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी पूर्ण हो गई है। इस मौके पर मंटू तिवारी, सोमनाथ महली, कृष्णा मनी यादव, जयमंगल मुंडा, सुमित्रा उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...