अररिया, जनवरी 14 -- रानीगंज। एक संवाददाता। मंगलवार को मकर सक्रांति के मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर चूड़ा दही भोज का भव्य आयोजन किया गया। चूड़ा दही भोज में पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, रानीगंज विधायक अविनाश मंगलम, मुख्य पार्षद रुपा देवी, मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस बार के चूड़ा दही भोज में शिक्षकों व आमजनों की खासी उपस्थिति देखी गयी। कार्यक्रम स्थल पर हजारों राजद परिवार के कार्यकर्ताओं व अन्य को दही चूड़ा, तिलकुट का भोज आयोजित करते हुए कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र गुलदस्ता से सम्मानित किया। भोज के आयोजन को लेकर चंदन कुमार सिंह ने कहा मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है।लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। जिसे हम आज ही के दिन बीते पांच वर्षों से लगातार हर वर्ष लोगो का सम्मान करते आ रहें हैं।इस मौ...