सिमडेगा, जनवरी 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मकर संक्राति के अवसर पर जिले के कई जगहो में मेला और जतरा का आयोजन किया जाता है। इधर मकर संक्रांति को लेकर शहर में तिलकुट का बाजार सज गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष तिलकुट की मांग बढ़ी है। हालांकि जिले में मांग की तुलना में उत्पादन नहीं हो पाता। इधर जिले में मकर सक्रांति के मौके पर कई स्थानों में मेला और जतरा के माध्यम से धार्मिक और परम्‍परागत संगीत व नृत्‍य का आयोजन किया जाता है। मेला को लेकर विधि व्यवस्था स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा ही की जाती है। मकर सक्रांति मेले के स्‍वरुप में भी कुछ बदलाव आया है। अब मेले में रात्रि बेला में नागपुरिया कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले मेले में बड़े बड़े झुले तो देखने को नहीं मिलते है, लेकिन मेले में मिठाई और रोजमर्रा के ...