भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मकर संक्रांति त्योहार को लेकर हर तरफ उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। प्रमुख गंगा घाटों पर मकर सक्रांति पर्व को लेकर हजारों भक्त आस्था की डूबकी लगाएंगे। त्योहार को लेकर बाजारों में सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही दुकानों पर लोग लाई-गट्टा, चिवड़ा, गुड़-खांड़ की खरीदारी करते रहे। बदामपट्टी व रामदाना की बाजारों में खास मांग रहा। बेसर, रिफाइंड और डालडा संग देशी घी की भी खरीदी होती रही। हर वर्ग अपने अंदाज में त्योहार मनाने में लगा रहा। मकर संक्रांति पर्व पर बुधवार को गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगाएंगे। सेमराधनाथ, सीतामढ़ी, बेरवां, रामपुर घाट, भोगांव, इंटवां गंगा घाट व इब्राहिमपुर समेत प्रमुख गंगा घाटों पर भक्त स्नान ध्यान करेंगे। धार्मिक स्थलों और मं...