कानपुर, दिसम्बर 19 -- मकर संक्रान्ति के बाद मंदिर में बांकेबिहारी से मिलेंगी राधा जी -43 साल बाद थाने के मालखाने से बाहर आयेंगी 6 मूर्तियां -शुभ मुहुर्त में विधिविधान से होगी प्राण प्रतिष्ठा फोटो 19 एकेबी 21 परिचय-बिना मूर्तियों के अभी भी पूजन करते हैं श्रृद्धालु। मूसानगर, संवाददाता। 42 सालों थाने के मालखाने में बंद श्री बांकेबिहारी की मूर्तियों को कोर्ट से रिलीज किये जाने के आदेश के बाद अब मकर संक्रांति के बाद बांकेबिहारी मंदिर में राधा जी, बलदाऊ समेत 6 देवी देवता विधि विधान से अपने मंदिर में विराजेंगें। कोर्ट के आदेश के बाद समिति के लोगों ने थाने के मालखाने में रखे भगवान की पूजा की। वहीं कोर्ट की सत्यापित प्रति थाने आने के बाद मूर्ति सुपुर्दगी की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। सैकड़ों वर्ष पुराने बांकेबिहारी मंदिर में बीते 16 अप्रैल 1983 में ...