नई दिल्ली, जनवरी 11 -- मकर संक्रांति का त्योहार खास महत्व रखता है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग नामों के साथ मनाने की परंपरा है। और, संक्राति के मौके पर तिल को जरूर खाया जाता है। उत्तर भारत में तिल और गुड़ का इस्तेमाल कर लड्डू और पट्टी बनाने की परंपरा है। हर साल आप भी तिल और गुड़ के लड्डू बनाती हैं और इस साल कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो तिल-गुड़ के साथ दूध मिलाकर टेस्टी मिठाई तैयार की जा सकती है। नोट कर लें तिल की मिठाई बनाने की आसान सी रेसिपी।तिल-गुड़ की मिठाई बनाने की सामग्री एक कप सफेद तिल एक कप गुड़ एक लीटर दूध पिस्ता कटा हुआतिल-गुड़ की मिठाई बनाने की रेसिपीसबसे पहले सफेद तिल को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें। अगर धो नहीं सकतीं तो गीले कपड़े से पोछकर पंखे की हवा में अच्छी तरह से सुखा दें। जिससे कि किसी भी तरह की गंदगी ना रह जाए।...