हापुड़, जनवरी 15 -- बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी मकर संक्रांति पर्व रहने से मां गंगा के तट पर स्नानार्थियों का तांता लगा रहा। लोगों ने सुबह से ही गंगा जी में स्नान किए। सभी प्रमुख घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। जबकि विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। बुधवार के अलावा बृहस्पतिवार को भी मां गंगा के तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। दूरस्थ समीपस्थ और क्षेत्र के श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। सुबह से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में अनेक धार्मिक आयोजन होते रहे। जिनमें मां गंगा की पूजन अर्चन के साथ ही शिव जी का अभिषेक, रामायण पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। समाजसेवी संगठनों ने घाटों पर खिचड़ी बनाकर दान की। बुधवार की तरह ही बृहस्पतिवार को गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, डुबकिय...