आरा, जनवरी 14 -- कोईलवर में सोन नदी के तट पर स्थित बाबा दिनेश्वरनाथ धाम के गोरया घाट पर मेला आरा, हिन्दुस्तान टीम दान-पुण्य का प्रतीक मकर संक्रांति का पर्व जिले के कई स्थानों पर बुधवार को मनाया गया। विभिन्न प्रखंडों में मकर संक्रांति पर मेला भी लगा। हालांकि जिले में मूल रूप आज गुरुवार को ही मकर संक्रांति का पर्व मनेगा। कोईलवर और गड़हनी में लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों और महिलाओं ने मेले का खूब आनंद उठाया। कोईलवर के मेले में बुधवार व गुरुवार को मकर संक्रांति मनाए जाने की तिथि को लेकर लोगों में थोड़ी दुविधा की स्थिति बनी रही। नतीजतन लोगो में उत्साह कम दिखा। हालांकि इस अवसर पर सोन नदी के तट पर स्थित बाबा दिनेश्वरनाथ धाम के गोरया घाट पर मेला का आयोजन किया गया। मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा इलाका मेले के रं...