कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता मकर संक्रांति में अभी एक महीने से अधिक समय बाकी है, लेकिन झुमरीतिलैया और कोडरमा शहर में तिलकुट की खुशबू अभी से ही माहौल में घुलने लगी है। शहर के बाजारों में जगह-जगह तिलकुट की दुकानें सज गई हैं और ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। तिल और गुड़ से बनी पारंपरिक वस्तुओं की महक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दुकानों पर इस बार खास तौर पर गुड़ से बने तिलकुट की मांग तेजी से बढ़ी है। वहीं काले तिल के लड्डू भी लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। लोग स्वाद के साथ सेहत को भी ध्यान में रखकर खरीदारी कर रहे हैं। तिल के सेहत लाभ विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड के मौसम में तिल का सेवन बेहद लाभकारी होता है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। त्वचा और बालों को पोषण देता है। शरीर को भीतर से गर्म रखने में मदद करता है। ...