लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर के बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। पर्व के नजदीक आते ही लोग पारंपरिक खाद्य पदार्थों की खरीदारी में जुट गए हैं। खासकर दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड़ और मूढ़ी की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में त्योहार जैसा माहौल बन गया। मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा खाने की परंपरा के चलते दही की मांग में खासा इजाफा हुआ है। बाजार में इस समय दही 120 से 130 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि मांग अधिक होने और ठंड के कारण उत्पादन सीमित रहने से दही के दाम बढ़े हैं। वहीं, मूढ़ी (मुरही) की कीमत भी बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो सामा...