आदित्यपुर, जनवरी 14 -- आदित्यपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदित्यपुर-2 अंतर्गत रोड नंबर 13 व 14 स्थित राम मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति एवं टूसू पर्व के अवसर पर साड़ी-कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंपई सोरेन ने क्षेत्र की जनता के बीच 3 हजार साड़ी और कंबल वितरित किए। इस अवसर पर विधायक चंपई सोरेन ने सभी लोगों को मकर संक्रांति एवं टूसू पर्व की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनके चेहरे पर साड़ी और कंबल पाकर खुशी साफ नजर आई। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के निरंजन मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रकाश रंजन, धनंजय कुमार, राकेश त्रिपाठी, दीपक सिंह, सुमित श्रीवास्तव, आशीष झा, रौशन कुम...