जामताड़ा, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति व टुसू परब पर कालाझरिया में भव्य मेले का आयोजन बिंदापाथर, प्रतिनिधि। नाला प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के कालाझरिया गांव में मकर संक्रांति एवं टुसू परब के अवसर पर आयोजित भव्य मेले का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य वंदना देवी ने फीता काटकर किया। मौके पर वंदना देवी ने कहा कि समाज के लोगों के उमंग व उत्साह को देखते हुए ग्रामीणों एवं मेला समिति द्वारा इस आयोजन को सफल रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि टुसू परब केवल पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति, किसान और ग्रामीण संस्कृति की आत्मा से जुड़ा उत्सव है। उन्होंने बताया कि यह दिन टुसू बलिदान दिवस के रूप में भी जाना जाता है। वहीं समाजसेवी सह शिक्षक रामचंद्र महतो ने टुसू परब की परंपराओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन कुंवारी युवतियां टुसू पकड़कर आगे चलती हैं, उनके पीछे महिल...