भभुआ, जनवरी 14 -- भेड़ों की लड़ाई हार-जीत के लिए नहीं, परंपरा निर्वहन के लिए होती है अखलासपुर मौजा में भेड़ की लड़ाई देखने के लिए जुटा लोगों का हुजूम (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की उत्तरी सीमा पर स्थित अखलासपुर मौजा में मकर संक्रांति पर बुधवार को लगे मेला में भेड़ों का युद्ध हुआ। इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम जुटा था। इस मेले में गोरार, पहाड़िया, कमता, गंवई, डड़वा, परमालपुर सहित कई गांवों से पशुपालक भेड़ लेकर मेले में पहुंचे थे। वह मेला के पश्चिम छोर पर घूम-घूमकर भेड़ लड़ाने के लिए जोड़ी की तलाश कर रहे थे। कुछ पशुपालकों के ऐसे भेड़ थे, जो दूसरे भेड़ को देखते ही लड़ने के लिए पैरों से मिट्टी खोदने लग रहे थे। उन्हें पशुपालक नियंत्रित करते। करीब दर्जनभर जोड़ी भेड़ों के बीच युद्ध हुआ। पशुपालक जब भेड़ की रस्सी ढीली करते तो वह दौड़कर प...