पलामू, जनवरी 14 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। मकर संक्रांति उत्सव को लेकर मंगलवार को मेदिनीनगर के बाजार में काफी भीड़ उमड़ी। त्योहार को उत्साहपूर्ण मनाने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। इस वर्ष भी पलामू मे 14 एवं 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जाएगा। मकर संक्रांति को लेकर बाजार पूरी तरह सज गया है। जिले में मकर संक्रांति पर लेस्लीगंज के महावीर मोड़, तरहसी में बांस गुरु, हुसैनाबाद के दंगवार और देवरी सोन नद के किनारे, मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा, पिपरा के पुनपुन नदी के उद्यम स्थल पर, छतरपुर के देवगन धाम, चैनपुर के पूर्वडिहा गांव बड़ा मेला लगता है। 14 जनवरी को लगने वाले मेले को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध प्रशासन व आयोजक कमेटियों ने की है। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू जिले भर मे लगने वाले मेले में सुरक्षा के लीला विशे...