भदोही, जनवरी 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन और गोपीगंज बस स्टैंड पर मंगलवार को स्नानार्थियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। मकर सक्रांति पर्व पर प्रयागराज जाने वाले स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है। मकर सक्रांति का पूर्व 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है मान्यता है। मकर सक्रांति पर्व पर कुंभ में स्नान करने से पूण्य लाभ मिलता है। उसी क्रम में मंगलवार को प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे और विभूति एक्सप्रेस के पहुंचते ही यात्री यात्रा के लिए ट्रेनों पर सवार हो गए। भारी भीड़ देखते हुए प्लेटफार्म पर रेलवे पुलिस चक्रमण में करते रहे और यात्रियों का सहयोग करते रहे। स्टेशन के साथ बस स्टैंड पर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए बस का इंतजार करते रहे।

हिंद...