मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर बाबा गरीबनाथ का मनमोहक महाशृंगार हुआ। सनातन सेवार्थ बिहार की ओर से रात साढ़े आठ बाबा गरीबनाथ का 101 किलो लाई व तिलकुट से महाशृंगार कराया गया। पुजारी आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा और पंडित अभिषेक पाठक ने भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन के उपरांत लाई व तिलकुट से महाशृंगार किया। इसके बाद धूप-दीप से बाबा गरीबनाथ की आरती की गयी। सनातन सेवार्थ के संयोजक प्रभात मालाकार ने बताया कि हर साल मकर संक्रांति से पहले बाबा गरीबनाथ का लाई, तिल व तिलकुट से श्रृंगार जाता है, ताकि बिहारवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और मिठास बनी रहे। डाबर बाबा ने कहा कि किसी भी पर्व में सर्वप्रथम अपने देवता को भोग प्रसाद लगाने की परंपरा है। उसी तरह पहले बाबा गरीबनाथ को लाई, तिलकुट का भोग लगाया गया है। इसके ब...