हजारीबाग, जनवरी 16 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर प्रसिद्ध गर्मजल सूर्यकुंडधाम में करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने मकर स्नान किया। सूर्यकुंडधाम में श्रद्धालुओं ने गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व मनाया। श्रद्धालु गर्मकुंड के जल से स्नान कर सूर्यकुंड व सात घोड़ों के रथ पर सवार भगवान सूर्यदेव की पूजा अर्चना किया। श्रद्धालु माता विरंची देवी, माता काली, शिव जी के मंदिर में दर्शन और माथा टेककर आशीर्वाद लिया। स्नान और पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने तिल दान किया। इसके बाद लोंगो ने चूड़ा तिलकुट का स्वाद लिया और मेले का आनंद लिया। मेला उदघाटन के दूसरे दिन भी मेले में भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में लोंगो ने चारधाम यात्रा और जलपरी का करतब को देखा। वहीं मीना बाजार में महिलाओं ने खरीदारी की। मेले हस्तशिल्प, लोहे के उपकरण, बर्तन दुकान समेत कई तरह के घरेलु और आवश्यक ...