हजारीबाग, जनवरी 14 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। ऐतिहासिक धार्मिक, पर्यटन स्थल और एशिया का सबसे गर्म जलकुंड वाला सूर्यकुंडधाम में मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले 15 दिवसीय मेला का उदघाटन विधायक अमित कुमार यादव ने बुधवार को किया। मौके पर उपप्रमुख सुरजी देवी, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ एन कुल्लू, जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, परमेश्वर साहू, मुखिया ललिता देवी, धीरेन्द्र पांडेय, मुखिया कलावती देवी, गौतम नारायण सिंह, उपेंद्र पांडेय, मिथलेश पाठक, विकास पांडेय मौजूद थे। विधायक ने कहा कि सूर्यकुंडधाम में सालोंभर सैलानियों को आने के लिए इसे विकसित किया जा रहा है। फॉरेस्ट विभाग से इक्को पार्क बनाया गया है। वहां सभी तरह के दर्शनीय जीव जंतु की मूर्ति समेत झरना, कैंटीन बनाया गया है। सूर्यकुंड लोंगो के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र ...