प्रयागराज, जनवरी 15 -- प्रयागराज। माघ मेला के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति पर सुबह 10 बजे तक 36 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। दूसरे स्नान पर्व पर संगम क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला मिला। देर रात से ही श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब संगम की ओर उमड़ पड़ा। संगम क्षेत्र के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। मेला प्रशासन के अनुसार सुबह सात बजे तक 15 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली थी। धूप निकलने के बाद संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। मकर संक्रांति पर बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह 10 बजे तक एक करोड़ 20 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...