छपरा, जनवरी 15 -- रिविलगंज, माझी, डोरीगंज सोनपुर पहलेजा आदि घाटों पर विशेष्य निगरानी रखी गई सीनियर एसपी लगातार इन सभी थाना के थाना अध्यक्षों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से फीडबैक ले रहे थे छपरा, हमारे संवाददाता। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था पूरे जिले में चाक चौबंद रही सीनियर एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही थी। पर्व के मद्देनज़र गंगा सहित अन्य नदियों के प्रमुख घाटों और जिले में लगने वाले मेलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस प्रशासन सभी संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रमुख घाटों, मेला परिसरों, बाजार क्षेत्रों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सु...