पूर्णिया, जनवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सामाजिक समरसता और सद्भाव को समर्पित दही चूड़ा महाभोज सांसद पप्पू यादव द्वारा आयोजित किया गया है। इसमें सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे से झील टोला स्थित फुटबॉल मैदान में होगा। जिसमें मुख्य आकर्षण लोक कलाकार अनुपमा यादव और चंदन यादव होंगे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने दी। उन्होंने ने बताया कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रतीक है। इसी भावना के साथ इस आयोजन को जन जन के लिए समर्पित किया गया है, ताकि सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठकर पर्व का आनंद ले ...