लोहरदगा, जनवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा में मकर संक्रांति पर समरसता खिचड़ी एवं पतंगबाजी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुई। कार्यक्रम का मंच संचालन अनन्या गोयल एवं रीतू कुमारी ने किया, अतिथि परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार दास द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्वत परिषद के डा शशि कुमार गुप्ता ने संबोधन में कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें जीवन में निरंतर प्रगति करने, सफलता के शिखर तक पहुंचने तथा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है। इस दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है। पतंगबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पतंग उड़ाकर किया गया। बीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा ल...