प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ नगर मुख्य संवाददाता मौनी अमावस्या पर हुए हादसे की पृष्ठभूमि मकर संक्रांति के पहले शाही स्नान के दिन ही तैयार हो गई थी। संक्रांति पर आधी रात होने से पहले ही मेला प्रशासन की व्यवस्था तार-तार हो गई थी। यही स्थिति मंगलवार रात हो गई जब मौनी अमावस्या स्नान के इंतजार में संगम नोज पर सो रहे श्रद्धालुओं पर पब्लिक बैरिकेड्स तोड़कर चढ़ गई। देखते ही देखते 30 श्रद्धालुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यदि मकर संक्रांति पर बैरिकेड्स टूटने की घटना से सबक लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए होते तो शायद मुख्य स्नान पर्व पर यह हादसा नहीं होता। मकर संक्रांति पर भी लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु आधी रात को ही अखाड़ों के स्नान के लिए आरक्षित मार्ग के बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुस गए थे। संगम नोज पर जहां सिर्फ अखाड़ों के साधु, संत, नागा ...