औरैया, जनवरी 14 -- सहार, संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को कस्बा सहार स्थित प्राचीन संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में भल्ला व चाय वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कस्बावासियों सहित आने-जाने वाले राहगीरों ने भी प्रसाद रूप में भल्ला और गरम चाय ग्रहण की। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता और सेवा भाव का प्रतीक है। इसी उद्देश्य से मंदिर परिसर में सुबह से ही प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिर में पहुंचना जारी रहा। सेवा कार्यक्रम में पारसनाथ तिवारी, बब्बन शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, राजीव रंजन शुक्ला, पप्पू अवस्थी, कमलेश शुक्ला, सुशील सविता, मोनू शुक्ला, अतुल, अंशू, प्रांशु, अंजुल, गोपाल समेत कई अन्य लोगों ने सहयोग किया। स्थानीय लोगों ने इस तरह के धार्मिक व सामाजिक आयोजनों की सरा...