जामताड़ा, जनवरी 16 -- जामताड़ा प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दान-पुण्य की परंपरा को निभाते हुए जामताड़ा में गौ सेवा हेतु तुलादान कार्यक्रम श्रीकृष्ण गौशाला में आयोजित की गई। खरमास समाप्त होने के साथ मकर संक्रांति के दिन स्नान कर दान-पुण्य करने, दही-चूड़ा खाने और तिल का दान का परंपरा है। इस कड़ी में गुरुवार को गौशाला में तुला दान कार्यक्रम आयोजित की गई। जामताड़ा मारवाड़ी युवा मंच की ओर से संथाल परगना के सबसे पुराने श्री कृष्ण गौशाला चाकरी में भव्य तुला दान कार्यक्रम का आयोजित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस के दौरान बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने अपने-अपने वजन के अनुसार पशु आहार का दान कर गौ माता की सेवा की। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा भाव से तुला दान कर गौ सेवा में योगदान दिया। तु...