मिर्जापुर, जनवरी 14 -- मिर्जापुर,संवाददाता। मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को जनपद में परंपरागत एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुबह गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान करने के बाद घाट पर मौजूद गरीबों,पुरोहितों को अन्न व द्रब्यदान कर पुण्य के भागी बने। मंदिरों में भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद घर पर पहुंच कर कालीतिल मिश्रित उड़द के दाल की खिचड़ी बना कर ग्रहण किया। सनानत के स्नान पर्व में अहम मकर संक्रांति के पुण्य स्नान के लिए सुबह-सबेरे ही अपना गठरी-मोठरी लिए गंगा की ओर से निकल पड़े। नगर के लोग बरियाघा,कचहरी घाट,पक्केघाट,चेतगंज घाट के अलावा विंध्याचल में पुण्य सलीला मां गंगा के अविरल बहती धारा में स्नान किया। घाट पर गरीबों में तिल मिश्रित अन्न-द्रब्य का दान कर पूण्य कमनाए। भगवान शिव-पार्वती के दर्शन ...