अररिया, जनवरी 14 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्थानीय विधायक मनोज विश्वास की ओर से भाग कोहलिया में भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सहित हजारों लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने उपस्थित जनसमूह को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और इतने बड़े आयोजन के लिए विधायक मनोज विश्वास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ मिलकर त्योहार मनाने की खुशी ही अलग होती है, ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शाद अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंहा, शंकर प्रसाद साह, अनवर...