मेरठ, जनवरी 16 -- सरधना रोड स्थित पायल फर्नीचर शोरूम पर मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंघल और मेरठ व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल रहे। इस दौरान नीरज मित्तल ने कहा कि मकर संक्रांति से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। इस समय स्नान, ध्यान, दान का बड़ा महत्व बताया गया है। भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने सब को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इसके बाद लोगों को खिचड़ी और तिल के लड्डू का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर पदम सैन मित्तल, पंडित संजय त्रिपाठी, जॉनी मित्तल, दीपक तोमर, मनोज मित्तल, पूर्व पार्षद राजेश खन्ना, चिराग गुप्ता, हेतराम शाक्य, महेंद्र रस्तोगी, गणेश अग्रवाल, रिंकू गोयल, शांतनु त्रिपाठ...