गिरडीह, जनवरी 16 -- गिरिडीह। मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गुरूवार को नदी-तालाबों में आस्था की डुबकी लगाई। बुधवार के बाद गुरूवार को भी कई लोगों ने मकर संक्रांति का त्योहार आस्था, भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया। इस वर्ष संक्रांति पर्व को लेकर बने ऊहापोह और जानकारों के अलग-अलग विशलेषण के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। बुधवार को षटतिला एकादशी होने से लोगों ने खिचड़ी दान नहीं किया था। ऐसे में लोगों ने गुरुवार को खिचड़ी दान कर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। खूब उड़ीं पतंग मकर संक्रांति के मौके पर गिरिडीह के आसमान में पतंगबाजी के नजारे भी देखने को मिला। लोगों ने पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया। बच्चों में पतंगबाजी को लेकर खूब उत्साह दिखा। बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंगों को बड़े ही उत्साह से उड़ाया। बराकर के खिचड़ी म...