हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान यमुना-बेतवा के संगम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने डुबकी लगाई। इसके बाद खिचड़ी का दान किया। बाद में घरों में खिचड़ी बनाकर लोगों ने खाई। अस्पताल रोड में मेडिकल स्टोर संचालकों ने खिचड़ी भोज का आयोजन कराया। मकर संक्रांति पर्व पर मुख्यालय के गिरान घाट में सुबह से स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ी। वहीं लोनिवि निरीक्षण भवन के सामने मेले का आयोजन किया गया। इसके अलावा यमुना-बेतवा के संगम में भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्नान करने के बाद खिचड़ी व तिल का दान किया। इसके बाद घर-घर खिचड़ी भोज का सिलसिला शुरू हुआ। जहां पर लोगों ने बालिकाओं को बुलाकर खिचड़ी खिलाई। इसके अलावा अस्पताल रोड में मेडिकल स्टोर संचालकों ने राहगीरों को ख...