पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। जिले में मकर संक्रांति पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। किसी ने पतंगबाजी की तो किसी ने नदियों के पवित्र घाट पर डुबकी लगा कर दान आदि करते हुए खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया। जिले में शारदा, देवहा और गोमती नदी के तटों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। काफी संख्या में लोग टनकपुर में शारदा नदी में स्नान करने भी गए। स्टेशन रोड पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से समरसता दिवस पर विशाल खिचड़ी भोज हुआ। स्टेशन रोड स्थित नगर अध्यक्ष महेश पाठक के प्रतिष्ठान के समीप आयोजन हुआ। एक साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया गया। जिला मंत्री प्रबीन मोहन,महेश पाठक, रनबीर पाठक, सोनी पटेल, संजीव गुप्ता, प्रीतम शर्मा, दीपक शुक्ला, नंदकिशोर कश्यप, जयवीर, नारायण हरि, रक्षित पटेल आदि रहे। टनकपुर हाइवे पर कई जगह पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। पंडाल...