रामगढ़, जनवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को रोटरी रामगढ़ सिटी की ओर से सामाजिक सेवा की भावना के तहत निःशुल्क रेडीमेड वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्यक्रम रामगढ़ कैंट स्थित चट्टी बाजार में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रेडीमेड वस्त्र प्रदान किए गए। सूर्य के उत्तरायण होने और दान-पुण्य के इस शुभ पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज के प्रति रोटरी क्लब की संवेदनशीलता और सेवा-भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया। ठंड के मौसम में वस्त्र पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली। इस अवसर पर रोटरी रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि मकर संक्रांति सेवा, सहयोग और सामाजिक समरसता का पर्व है। निःशुल्क वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम समाज के कमजोर औ...