गोपालगंज, जनवरी 14 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव के समीप गंडक नदी में गुरुवार को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मकर संक्रांति को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए गंडक नदी के राजापुर घाट पर पहुंचेंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन गंडक नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। इसी आस्था के कारण आसपास के गांवों के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु नदी तट पर दही-चूड़ा का प्रसाद ग्रहण कर भगवान सूर्य की उपासना करते हैं। इस दौरान नदी तट का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है। मकर संक्रांति के अवसर पर राजापुर घाट पर पारंपरिक मेले का भी आयोजन होता है, जहां ...