बागपत, जनवरी 14 -- दाहा। दोघट कस्बे में स्थित कान्हा गौशाला व बाबा लाल साहब की समाधि पर बुधवार को मकर सक्रांति के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा पंडित निधिश शर्मा ने बताया कि मकर सक्रांति पर मनुष्य को गौ माता की पूजा अर्चना कर गुड़ आदि खिलाना व दान देना चाहिए। यज्ञ में हरेंद्र पंवार नगर अध्यक्ष संगीता पंवार यजमान रहे। इसके अलावा बाबा लाल साहब की समाधि पर पंडित राजपाल शर्मा ने यज्ञ मंत्रोउच्चारणं के साथ सम्पन्न कराया। प्रकाश सिंह सपत्नीक यजमान रहे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वायरन पंवार, अशोक कुमार, सतबीर, बीरपाल, कृष्णवीर, धारा सिंह, दीपक सोंलकी, अमित, सिंटू पंवार, अजित पंवार आदि मौजूद रहे। निरपुड़ा गांव में ग्राम प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह के आवास पर पिता नरसिंह राणा की दसवीं पुण्यतिथि पर यज्ञ किया गया। यज्ञ ग्रामीणों ने बढ़च...